[shimla] - कार्मिक विभाग में अटकी वरिष्ठ सहायक के पदों को भरने की फाइल
सचिवालय में लिपिकों को पदोन्नत कर वरिष्ठ सहायक बनाने के लिए नियमों में छूट देने संबंधित फाइल कार्मिक विभाग में अटक गई है। सचिवालय में इस समय वरिष्ठ सहायकों के 303 पद खाली चल रहे हैं। इन पदों को लिपिकों से पदोन्नत होकर भरे जाना है, नियमों में लिपिकों को वरिष्ठ सहायक बनने के लिए 10 साल की सेवा अवधि होना जरूरी है लेकिन इन लिपिकों को अभी इतना समय नहीं हुआ है।
ऐसे में सचिवालय कर्मचारी सेवाएं संगठन इस शर्त को हटाकर 7 साल करने की मांग उठा रहे हैं, ताकि इन रिक्त पदों को भरा जा सके। विभाग की ओर से यह फाइल चली पड़ी है लेकिन कार्मिक विभाग से यह फाइल आगे नहीं खिसक रही है। वर्तमान में सचिवालय में वरिष्ठ सहायकों के 522 पद स्वीकृत है और इनमें से 303 पद पिछले कई सालों से रिक्त चल रहे हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/SpIX_AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BGkhMwAA