[shimla] - हिमाचल ने उतराखंड को दी कड़ी शिकस्त
ब्यूरो/अमर उजाला/देहरादून।
धर्मशाला/देहरादून। अंडर-19 महिला टी-20 मुकाबले में हिमाचल ने उत्तराखंड को नौ विकेट से शिकस्त देकर कड़ा सबक सिखाया। मेजबान हिमाचल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले उत्तराखंड की टीम को 56 रनों पर रोक दिया और बाद में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
बुधवार को हुए मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और लगातार विकेट गिरते रहे। उत्तराखंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी। मुदिता ग्रोवर ने सबसे अधिक 19, ज्योति गिरी ने 11 और निशा मिश्रा ने 10 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई की संख्या तक नहीं पहुंच सकीं। हिमाचल की ओर से नैंसी शर्मा ने तीन, एनएम चौहान, पीजी काहलों, एलएस दत्ता और वीएस फिस्टा ने 1-1 विकेट चटकाया। जवाब में खेलने उतरी हिमाचल की टीम ने महज एक विकेट पर 11.5 ओवर में 57 रन बनाकर जीत हासिल की। एसएम सिंह ने 32 और चित्रा सिंह जंवाल ने 24 रन की नाबाद पारी खेली।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/QK-eUgAA