[shravasti] - नगर में जल्द दूर होगी बिजली समस्या
श्रावस्ती। लो वोल्टेज व बिजली की ट्रिपिंग से जूझ रहे भिनगा व इकौना नगरवासियों को जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
इसके लिए भिनगा व इकौना में 33/11 केवीए के एक-एक अतिरिक्त उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए भूमि चयन का कार्य पूरा कर लिया गया है।
भिनगा व इकौना नगर में लगातार बढ़ रही आबादी व विद्युत कनेक्शन के कारण इन दोनों ही उपकेंद्रों पर अधिभार है। समस्या से निजात के लिए जहां भिनगा में फीडरों की संख्या बढ़ाई गई।
वहीं सिरसिया क्षेत्र के गांवों को आपूर्ति देने के लिए घोलिया में नए उपकेंद्र का निर्माण भी कराया गया। इसके बाद भी यहां समस्या बरकरार है। यही हाल इकौना नगर का भी है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kmwHigAA