[sirmour] - अनियमितताएं बरतने पर डिपो होल्डरों को जुर्माना
अनियमितताएं बरतने पर दो डिपो होल्डरों को जुर्माना
माजरा और संगड़ाह डिपो होल्डर को खाद्य नियंत्रक ने लगाया 29, 668 रुपये का जुर्माना
एक में 4.25 क्विंटल उड़द की दाल थी खराब तो दूसरे में स्टॉक कम
नाहन (सिरमौर)। सार्वजनिक प्रणाली के अंतर्गत दो डिपो में अनियमितताएं बरतने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 29,668 रुपये का जुर्माना ठोका है। वहीं, भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी भी दी है।
मामले पांवटा साहिब के माजरा और संगड़ाह के डिपुओं के हैं। चेकिंग के दौरान एक डिपो में स्टॉक कम मिलने का मामला सामने आया है। जबकि दूसरे डिपो में सोसायटी की गलती की वजह से 4.25 क्विंटल उड़द की दाल खराब हो गई थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक मिलाप चंद ने इसकी पुष्टि की है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MaYhzwAA