[tehri] - चक्का फेंक में काई बालिका नहीं कर पाई क्वालीफाई
नरेंद्रनगर (टिहरी)। इंटर कालेज के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई, जिसमें ब्लॉक के 10 स्कूलों के 70 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ ओपी वर्मा ने किया।
बालक वर्ग के बीच चक्का फेंक प्रतियोगिता में रोहित कुमार प्रथम, कृष्णा द्वितीय और राहुल तृतीय रहे। गोला फेंक में शुभम पहले, हिमांशु कुलियाल दूसरे और मकान सिंह मठियाली तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक बालिका वर्ग में सुनीता प्रथम, शीतल मठियाली द्वितीय रही। लंबी कूद बालिका शीतल प्रथम, आरती द्वितीय और अमिशा तृतीय रही। बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में पार्वती प्रथम, सुनीता द्वितीय, रीना तृतीय रही। 100 मीटर बालक वर्ग में सचिन पहले, सुभाष दूसरे, सबीन तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर में प्रियंका प्रथम, आरती द्वितीय रही। 3000 मीटर में प्रहलाद प्रथम व पंकज द्वितीय, पंकज तृतीय रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9LjEpQAA