[ujjain] - कद्दावर नेता थे हुकमचंद : 90 के दशक में खटपट होने पर छोड़ी पार्टी, कांग्रेस में हुए थे शामिल
उज्जैन. स्व. हुकमचंद कछवाय की छवि प्रदेशभर में जुझारू और कद्दावर नेता की रही है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे मुरैना, शाजापुर से भी सांसद चुने गए थे। जबकि, उज्जैन से दो मर्तबा सांसद रहे। जनता पार्टी और भाजपा के गठन के बाद 90 के दशक में नीतिगत मुद्दों पर खटपट होने से पार्टी छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गए।
कछवाय के घर लड्डू-बाफले का आनंद लेते अटल
1977 में तत्कालीन सांसद हुकमचंद कछवाय के बहादुरगंज स्थित निवास पर दाल-बाफल-लड्डू का आनंद लेते अटल बिहारी वाजपेयी। यह दुर्लभ फोटो हुकमचंद के पुत्र भूपेंद्र कछवाय ने पत्रिका को उपलब्ध कराया है।...
फोटो - http://v.duta.us/0Ypy5gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/L2kg-AAA