[umaria] - अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
उमरिया. शारदेय नवरात्र अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। कल माता रानी की अश्टमी मनाई गई। इस अवसर नगर स्थित मा ज्वालामुखी मंदिर , शारदा देवी मंदिर, वैश्नो देवी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर में माता का विशेष पूजा पाठ की गई। सुबह से मंदिर परिसर में भीड़ रही । इसी तरह नगर पंडाल में विराजी दुर्गा जी की भी पूजा अर्चना की जा रही है एवम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नगर के पुराना पोस्ट आफिस में विगत दिवस देवी गीत गायको के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। ज्वालामुखी कालोनी में गत दिवस गरबे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । इसी तरह घरो में भी कल अष्टमी पर अठमाईन चढाई गई।...
फोटो - http://v.duta.us/YFKuYQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/OdvhcQAA