[unnao] - रेलवे स्टेशन पर 51 घंटे बाद बहाल हुई जलापूर्ति
उन्नाव। माडल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार देर रात इंजीनियरों की टीम ने मोटर की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल कराई। रविवार रात स्पार्किंग होने से मोटर फुंक गई थी। जिससे 51 घंटे तक प्लेटफार्म व रेलवे कालोनी में पानी की किल्लत रही।
नलकूप नंबर चार में लगी 15 हार्स पावर की मोटर रविवार रात करीब 9 बजे तेज आवाज के साथ फुंक गई थी। जिससे रेलवे कालोनी व प्लेटफार्म पर लगे वाटर प्वाइंट में जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस दौरान मोटर नंबर एक से दिन में दो बार जलापूर्ति कर कर्मचारियों को राहत देने का इंतजाम किया गया।
सोमवार सुबह से मंगलवार रात तक यात्री व कर्मचारी जलापूर्ति की समस्या से जूझते रहे। प्लेटफार्म पर पानी की समस्या को देखते हुए अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी व आरपीएफ यात्रियों पर लगातार नजर गड़ाए रही। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (पंप) आर के पांडेय मंगलवार सुबह पांच सदस्यीय टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और मोटर मरम्मतीकरण का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार रात ग्यारह बजे जलापूर्ति बहाल हो सकी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Bdq2MAAA