[uttar-pradesh] - जेवर एयरपोर्ट के लिए 72 फीसदी किसान जमीन देने को तैयार, DM को मिली रिपोर्ट
नोएडा ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर के निर्माण के लिए जिला प्रशासन में 72 फ़ीसदी किसानों की भू अर्जन की सहमति ले ली है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी. एडीएम (एल.ए) ने प्रशासन को जेवर एयरपोर्ट से संबंधित रिपोर्ट मंगलवार को भेज दी है.
डीएम बीएन ने बताया कि लगभाग 1334 हेक्टेयर जमीन प्राप्त होनी है, जिसमें 1239 हेक्टेयर किसानों की जमीन है. लैंड एक्युजिशन लॉ 2013 के तहत जमीन अधिग्रहण होनी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण 11-ए के तहत नोटिफिकेशन होता है. जिसमें एसआईए (सोशल इंपेक्ट एसेसमेंट) एसआईएमपी (सोशल इम्पैक्ट मैनेजमेंट प्लान) और 70 प्रतिशत लोगों की हामी होती है....
फोटो - http://v.duta.us/KXVWlQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pQexqAAA