[uttar-pradesh] - शामलीः चोरी के इरादे से बदमाशों ने पूर्व कांग्रेसी विधायक के घर पर बोला हमला
शामली जिले में मंगलवार देर रात बदमाशों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक के घर धावा बोला. अज्ञात बदमाश पूर्व विधायक के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे थे. मामले पर पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपने ऊपर हमले की आशंका जताते हुए पुलिस से अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है. मामले की सूचना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप है. मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे सीओ सिटी ने मामले की छानबीन शुरू करने की बात कही है.
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काकानगर का है, जहां कांग्रेस के पूर्व विधायक पंकज मलिक का आवास स्थित है. बताया जा रहा है कि मंगलवार के दिन पूर्व विधायक अपने आवास पर ही थे और लोगों की जन समस्याएं सुन रहे थे और देर शाम मुजफ्फरनगर चले गए थे. बताया जाता है वारदात के समय आवास पर कोई नहीं था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/eVaJvwAA