[uttar-pradesh] - 7 बार टूटा देवी मां को अंग्रेजों की बलि चढ़ाने वाले बंधू सिंह के फांसी का फंदा
गोरखपुर जिले के चौरीचौरा के पास मां तरकुलहां देवी का मंदिर है. शारदीय नवरात्र की नवमीं के दिन यहां हर साल भक्तों की भारी भीड़ होती है. यहां मां को अंग्रेजों की बलि चढ़ाने वाले क्रांतिकारी शहीद बंधू सिंह की किंवदंती बहुत प्रचलित है. इस बार भी नवमी को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने तरकुलहां देवी मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना की और मां से अपनी मुरादें मांगी. इसके बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.
यूं तो तरकुलहां देवी मंदिर पर रोजाना भक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन नवरात्र में यहां भक्तों की भीड़ का अदभुत नजारा देखने को मिलता है. लोगों का ऐसा मानना है कि यहां पर जो लोग सच्चे मन से मन्नतें मांगते हैं उनकी मुरादें जरूर पूरी होती हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uWh5jQAA