[uttarakhand] - निराश लौट रहे हैं साहसिक खेलों की तलाश में भीमताल आने वाले पर्यटक
पिछले कुछ समय में अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर भीमताल की पहचान साहसिक खेलों के लिए भी बनी है लेकिन बीते चार महीनों से यहां आने वाले पर्यटक मायूस होकर लौट रहे हैं क्योंकि साहसिक खेल यहां बंद पड़े हैं. अब साहसिक पर्यटन के लिए गाइड लाइंस तो तैयार हो गई हैं लेकिन इन्हें लागू करने में हो रही देरी पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ रही है.
भीमताल में बीते पांच साल में एडवेंचर स्पोर्ट्स या साहसिक खेलों में बहुत तेज़ी आई है. ख़ूबसूरत नज़ारों के बीच पराग्लाइडिंग, ज़िप लाइन, वाटर स्पोर्ट्स, हॉट एयर बैलून और एटीवी बाइकिंग जैसे खेलों का मज़ा बढ़ जाता है. आसमान और पानी में खेले जाने वाले इन खेलों का लुप्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं....
फोटो - http://v.duta.us/lHC0iQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yJ-Z0QAA