[uttarakhand] - बर्थडे के दिन ही दुनिया छोड़ गए एनडी तिवारी, ऐसा रहा उनका सियासी सफर
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता नारायणदत्त तिवारी का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें, आज तिवारी का जन्मदिन भी था. इससे पहले दिल्ली के मैक्स अस्पताल, साकेत में भर्ती एनडी तिवारी की किडनी ने काम करना बंद कर दिया था.
एनडी तिवारी अकेले ऐसे नेता हैं, जो दो राज्यों के मुख्यमंत्री रहे हैं. वह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे, जबकि उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने तिवारी को मुख्यमंत्री बनाया था....
फोटो - http://v.duta.us/Ot66jAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WViYogAA