[uttarakhand] - UP और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी का 93 वर्ष की उम्र में गुरुवार शाम निधन हो गया. दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले एक साल से उनकी तबीयत काफी नाजुक थी और पिछले कुछ महीनों से तो तिवारी अस्पताल में ही भर्ती थे. उन्हें 26 अक्टूबर को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. वह बुखार और निमोनिया से जूझ रहे थे. डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम 2.50 बजे अंतिम सांस ली.
तिवारी तीन बार उत्तर प्रदेश और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे. इसके अलावा उन्होंने राज्यपाल का पद भी संभाला. वे केंद्र में राजीव गांधी कैबिनेट में वित्त व विदेश मंत्री भी रहे. वह पहली बार 1976 में पहली बार सीएम बने थे. संयोग से आज उनका जन्मदिन भी था. उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी उज्जवला शर्मा और बेटा रोहित शेखर है....
फोटो - http://v.duta.us/9kSERAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SnrqzgAA