[varanasi] - प्रवासी भारतीय सम्मेलनः एनआरआई सेल का हुआ गठन, जारी किया गया इतना बजट
बनारस में अगले वर्ष होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए राज्य सरकार ने एनआरआई सेल का गठन कर 100 करोड़ रुपये के बजट जारी कर दिया गया है। आयोजन में लगे विभागों से आवश्यकता के मुताबिक काम शुरू करने के लिए प्रस्ताव मांगा गया है।
सबसे अहम बात यह है कि सम्मेलन की तैयारियों में जुटे विभागों को बजट पाने के लिए अलग बैंक अकाउंट खोलना होगा। सम्मेलन में खर्च होने वाली धनराशि का हिसाब आसानी से किया जा सके। जनवरी में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आवास, यातायात सहित कई महत्वपूर्ण कार्य वाराणसी में कराए जाने हैं। बजट जारी नहीं होने के कारण अब तक ज्यादातर काम शुरू नहीं हो पाए थे।...
फोटो - http://v.duta.us/c3-DCQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/4dpS8AAA