[varanasi] - पशु तस्करी नहीं रुकी तो थानेदार जाएंगे जेल
वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर पशु तस्करी नहीं रुकी तो इसका खामियाजा थानेदारों और चौकी प्रभारियों को भुगतना पड़ेगा। थानेदार और चौकी प्रभारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। रामनगर, रोहनिया और मिर्जामुराद थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए यह निर्देश बुधवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस लाइन में दिया।
एसएसपी ने रामनगर थानाध्यक्ष से पूछा कि आखिरकार बिहार की ओर से आने वाले पशुओं से भरे चार पहिया वाहन जिले में कैसे प्रवेश कर जाते हैं। रामनगर थानाध्यक्ष, उनके क्षेत्र के चौकी प्रभारी और सिपाही यदि पशु तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पाए तो सभी को गंभीर परिणाम भुगतना होगा। इसके अलावा एसएसपी ने रोहनिया और मिर्जामुराद थानाध्यक्ष को भी कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी। पशु तस्करी के आरोप में जो भी गिरफ्तार हों उन पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनका गिरोह पंजीकृत किया जाए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pl2AjgAA