[ashoknagar] - अवैध रूप से हो रही थी गल्ले की खरीदी, खाद्य और मंडी विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
अशोकनगर/कदवाया। नियमों को दरकिनार कर गल्ला खरीद रहे एक व्यापारी पर मंडी प्रशासन और खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। कदवाया गांव में की गई इस कार्रवाई से गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आसपास के गांवों के भी गल्ला व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दीं।
इस दौरान बस स्टैंड पर गल्ला खरीदने वाले एक व्यापारी के पास से लगभग 70 क्विंटल सोयाबीन और चना जब्त कर दुकान को शील्ड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसी व्यक्ति द्वारा कलेक्टर डा. मंजू शर्मा से अवैध रूप से की जा रही गल्ला खरीदी की शिकायत की थी। इस पर कलेक्टर ने कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी मनोरमा कौशिक, ईसागढ़ मंडी सचिव एसके गुप्ता, महेन्द्र कलेशिया और विपिन शर्मा कदवाया गांव पहुंचे और कदवाया बस स्टैंड पर गल्ला खरीद रहे पवन सिंघई के फड़ की जांच की।...
फोटो - http://v.duta.us/4RpoNwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/JqWptgAA