[ashoknagar] - टेबिल-कुर्सी बाहर निकाल कक्षों में रखीं ईवीएम, 300 छात्रों ने ऑडीटोरियम हॉल में गंदगी के बीच दी परीक्षा
अशोकनगर । कॉलेज के दो कक्षों पर जहां पहले से महिला एवं बाल विकास विभाग का कब्जा है, वहीं आधी से ज्यादा बिल्डिंग का निर्वाचन के लिए अधिग्रहण हो गया है। इससे कक्षों से टेबिल-कुर्सी बाहर निकाल दिए गए।
नतीजतन जगह न बचने से 300 छात्रों को कॉलेज के ऑडीटोरियम हॉल में गंदगी के बीच बैठकर परीक्षा देना पड़ी। इससे छात्र परेशान होते नजर आए। छात्रों का कहना है कि कॉलेज में जगह न बचने से अब उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ऑडीटोरियम हॉल में कुर्सी टेबिलों को लगाया....
मामला शहर के नेहरू डिग्री कॉलेज का है। जहां पर कक्षों में ईवीएम रखकर गार्ड तैनात कर दिए गए हैं और गेट पर जांच के लिए मशीन भी लगा दी है। गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे से बीए के करीब 300 छात्रों के सीसीए थे।...
फोटो - http://v.duta.us/6Kw3qQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WAuY9wAA