[ashoknagar] - भुगतान वापस लेने के लिए अब बैंक अधिकारी हो रहे हैं परेशान
अशोकनगर/ईसागढ़. समर्थन मूल्य पर बेची गई उपज के भुगतान का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। यह अलग बात है कि पहले भुगतान के लिए किसान परेशान हो रहा था, जबकि अब बैंक अधिकारी किसानों के द्वार भुगतान वापस लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
दरअसल कई किसानों के खातों में समर्थन मूल्य पर बेची गई उपज का भुगतान दुगुना जमा हो गया था। इन किसानों में से कई किसानों ने तो भुगतान बैंक के खातें में वापस कर दिया। लेकिन कई किसान ज्यादा पहुंची रकम को वापस करने में आना कानी कर रहे हैं।
हालांकि अब बैंक अधिकारी रकम वापस नहीं करने वाले किसानों पर थाने में एफ आईआर दर्ज कराए जाने की बात कह रहे हैं।...
फोटो - http://v.duta.us/o8UzbwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mM67swAA