[ashoknagar] - समिति प्रबंधकों ने लिखकर दिया नहीं करेंगे खरीद, अधिकारी उन्हें मनाने में जुटे
अशोकनगर। निर्धारित तारीख के छह दिन बाद भी जिले में समर्थन मूल्य पर उड़द की खरीद शुरू नहीं हो सकी। समिति प्रबंधकों ने खरीदी शुरू करने से साफ तौर से इंकार कर दिया है, तो प्रशासन सख्ती दिखाने की वजाय उन्हें मनाने में जुटा हुआ है।
नतीजतन जिले के 34 हजार किसान अपनी उपज बेचने के लिए भटक रहे हैं और अभी भी असमंजस बना हुआ है कि खरीद शुरू हो भी पाएगी या नहीं।
केंद्रों पर नहीं की गई कोई व्यवस्थाएं ...
समर्थन मूल्य पर उड़द, मूंग, तिल, रामतिल और मूंगफली की खरीद करने के लिए जिले में 35 खरीदी केंद्र बनाए गए थे, लेकिन सारसखेड़ी केंद्र को खत्म कर दिया गया है और जिले में 34 केंद्रों पर 20 अक्टूबर से खरीदी होना थी।...
फोटो - http://v.duta.us/0l4_1QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/7SWQ7QAA