[balrampur-chattisgarh] - रात के अंधेरे में गश्त में निकली टीम की अचानक पड़ी नजर तो भागने लगे 2 युवक, दौड़ाकर पकड़ा
रामानुजगंज. वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की तड़के बाइक सवार दो युवक को साल लकड़ी की तस्करी करते धर दबोचा। आरोपियों के पास से साल का 17 नग चिरान जब्त कर उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी रामचंद्रपुर की ओर से लकड़ी रामानुजगंज ले जा रहे थे।
गुरुवार की तड़के लगभग ३ बजे वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक इमारती लकड़ी रामानुजगंज ले जा रहे हैं। इस पर रेंजर वाइएल ध्रुव, डिप्टी रेंज नवल किशोर श्रीवास्तव, वन रक्षक अनेश्वर राजवाड़े, लोमश सिंह व अन्य वनकर्मियों की टीम पहुंची तो रामचंद्रपुर गेट के पास युवक उन्हें देख भागने लगे।...
फोटो - http://v.duta.us/gawX3QAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lvLPwAAA