[banswara] - दुरुपयोग : बेखौफ धड़ल्ले से ऑनलाइन बिक रही प्रतिबंधित दवाएं, डॉक्टर की सलाह के बगैर खरीद रहे लोग
बांसवाड़ा. दवा। सही समय पर आवश्यकता अनुसार ली जाए तो शरीर को दुरुस्त करती है, लेकिन आवश्यकता से अधिक और बिना सलाह ली जाए तो स्वास्थ्य बिगाडऩे में देर भी नहीं करती है। स्थिति और भी विकट हो जाती है जब प्रतिबंधित दवाएं मिलने में सुगम हो जाएं और उनकी मात्रा पर भी नकेल का प्रावधान न हो। ऑनलाइन दवा बिक्री ने जहां लोगों को सहूलियत दी है वहीं, कठोर नियम, कानून न होने के कारण प्रतिबंधित दवाएं भी धड़ल्ले से बिक रही हैं। ऑनलाइन दवा बिक्री होने से कोई भी स्वयं की मर्जी से किसी भी प्रकार की दवा घर बैठे मंगवा रहा है, इसके लिए यह नहीं देखा जाता कि जिस चिकित्सक की पर्ची अपलोड की जा रही है वह सही है या फर्जी। साथ ही इसके लिए किसी फार्मासिस्ट की जरूरत भी नहीं पड़ती।...
फोटो - http://v.duta.us/txKloAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/h-H7rQAA