[banswara] - बांसवाड़ा का बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र: सडक़, बिजली और चिकित्सा समस्याओं के साथ रोजगार के लिए पलायन का दर्द
राकेश शर्मा. गांगड़तलाई. बांसवाड़ा जिले का बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र। राजनीतिक मायनों के साथ-साथ ही 1500 आदिवासियों की शहादत स्थली मानगढ़ धाम के चलते सूबे एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान रखता है। चुनावी मौसम के लिहाज से क्षेत्र का जायजा लिया तो कुछ जगह रोजगार के लिए पलायन कर गए परिवारों के सूने आंगन में दर्द की तस्वीर भी दिखी। अधिकांश परिवारों का रोजमर्रा का कामकाज गुजरात तक का सफर पूरा करने से होता है, ऐसे में बाजार में कई लोग गुजरात की ओर रुख करते दिखे तो कुछ त्योहार के चलते वागड़ वापस आते दिखाई दिए। इस बीच गांगड़तलाई से मुन्ना डूंगर तक की 12 किलोमीटर तक सडक़ निर्माण के हाल से भी साक्षात्कार हो गया। फिर गुजरात से सटे सेण्डनानी, खूंटागलिया, गडूली पहुंचे तो दूर-दूर तक बिखरी बस्ती थी। कोई बात करने वाला भी नजर नहीं आ रहा था। घरों पर ताले लटके हुए थे।...
फोटो - http://v.duta.us/V0l0vQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mV0CJgAA