[banswara] - बांसवाड़ा : घर में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, समझौते के चक्कर में 27 घंटे तक पड़ा रहा
बांसवाड़ा. गढ़ी थाना इलाके के रोहाल गांव में बुधवार शाम एक विवाहिता की मौत के बाद उसके शव को ग्रामीणों ने करीब 27 घंटे तक इसलिए रखेरखा क्योंकि उनका समझौता नहीं हुआ। दूसरे दिन गुरुवार रात जब पुलिस तक यह जानकारी पहुंची तो रात करीब आठ बजे गढ़ी थाने का जाप्ता गांव पहुंचा और ग्रामीणों में समझाइश करने के बाद साढ़े नौ बजे पोस्टमार्टम एवं अन्य कानूनी कार्रवाइयों के लिए शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाने की व्यवस्था करवाई। इससे पूर्व रोहाल गांव में शव के पास बैठकर ग्रामीण पंचायत कर रहे थे और समझौते की बातें हो रही थीं।...
फोटो - http://v.duta.us/s4iEWwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/5qcBGgAA