[banswara] - बांसवाड़ा : लोकतंत्र के उत्सव में बेटियां कराएंगी दिव्यांगों को मतदान, स्काउट गाइड प्रशिक्षण में सीख रहीं आत्मनिर्भरता का हुनर
बांसवाड़ा. महिला को कई लोग अबला भले ही मानें, पर शिक्षा के साथ संस्कार, सेवा और आत्मनिर्भरता के गुण जिसमें हों, वह नारी सशक्त बन जाती है। ऐसा ही जज्बा गुरुवार को जयपुर रोड स्थित डायलाब तालाब के पास भारत स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में चल रहे कार्यक्रम के दौरान बेटियों में देखने को मिला। बेटियों ने स्काउट गाइड प्रशिक्षणों में सिखी स्वसुरक्षा, आत्मनिर्भरता, पीडि़तों की मदद आदि विधाओं को लेकर आयोजित परीक्षा में दर्शाया, तो रंगोली सजा मतदान का संदेश भी दिया। गौरतलब है कि विभिन्न प्राकृतिक एवं मानवकृत विपदाओं में स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ जनहानि, त्रासदी होने से रोकने जैसे कार्यों में अब बेटियां हाथ बंटाने लगी हंै। पुरुषों की भांति ये भी पीडि़तों की सेवा व मदद में पीछे नहीं रहती।...
फोटो - http://v.duta.us/LC2X0AAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZtwZHAAA