[bhagalpur] - गोशाला की संपत्ति अपार, सब हो रहे मालामाल, गायें हैं बेहाल
भागलपुर : गोशाला में पशुओं के मरने का सिलसिला रुक नहीं रहा. गुरुवार को भी दो बाछा की मौत हो गयी. दूसरी ओर व्यवस्था सुधारने के नाम पर लीपापोती का काम जारी है. गुरुवार को गोशाला प्रबंध समिति के महामंत्री सत्यनारायण पोद्दार एसडीओ आशीष नारायण के बुलावे पर उनके पास गये, पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये.
दूसरी ओर गोशाला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने एसडीओ से तत्काल मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया. गोशाला की खराब स्थिति को लेकर उसकी कमाई और अन्य हस्तक्षेप पर सवाल उठने लगा है. जानकारों का कहना है कि गोशाला की संपत्ति का अगर फिर से आकलन हो और उसका उचित किराया आये तो इतने पैसे आयेंगे कि पशुओं को दिक्कत नहीं होगी. पर हालात यह है कि औने-पौने दाम पर गोशाला की दुकानों को किराये पर ले लोग मालामाल हो रहे हैं, जबकि गायें मर रही हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xNUcpAAA