[bhagalpur] - भागलपुर आ रहे मुखिया कुंदन को मुंगेर पुलिस ने उठाया
भागलपुर/मुंगेर : एके-47 मामले की जांच कर रही मुंगेर पुलिस ने गया एवं मुंगेर के एक-एक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसमें हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुढ़ेरी पंचायत के मुखिया कुंदन मंडल शामिल हैं. जो पहले भी ग्लॉक पिस्टल सहित हथियार तस्करी में कई बार जेल जा चुका है.
पुलिस उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है. एसपी बाबू राम ने कुंदन मंडल सहित अन्य को हिरासत में लिये जाने की पुष्टि की है. भागलपुर एसएसपी आशीष भारती ने भी इस बात की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि जिले के सीमा क्षेत्रों में मौजूद थानेदारों को चेक पोस्ट बनाकर सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया है....
फोटो - http://v.duta.us/16xmZwAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bgF0dQAA