[bhagalpur] - शॉट सर्किट से लगी आग से बुटिक जल कर राख
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटलबाबू रोड स्थित मल्टी स्टोर बिल्डिंग गणपति काॅम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद वुमेन्स शॉप बुटिक में शॉट सर्किट की वजह से आग लग गयी. देखते ही देखते दुकान का अगला आधा हिस्सा जल कर राख हो गया. मौके पर पहुंची अग्निशमन की एक छोटी और एक बड़ी दमकल गाड़ियों और आसपास के दुकानों में मौजूद आठ फायर एक्सिटिंग्विशर सिलिंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि दुकान में मौजूद एसी और बिजली के मीटर के पास शॉट सर्किट हुआ था.
बुटिक के मालिक किशन जायसवाल ने बताया कि हर रोज की तरह दोपहर के वक्त वह बुटिक की शटर गिरा कर अपनी बेटी भव्या को घर लाने के लिये माउंट असीसी स्कूल गये थे. कुछ देर बाद जब वे लौटे तो दुकान दुकान के बाहर भीड़ देख सचेत हो गये. दुकान की तरफ बढ़ने पर उन्होंने देखा कि उनके ही बुटिक के भीतर से धुआं निकल रहा था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sxfc3wAA