[champawat] - डा. उप्रेती आकाशवाणी के संगीत स्वर परीक्षा समिति के सदस्य बने
टनकपुर (चंपावत)। राजकीय महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष डॉ.पंकज उप्रेती को आकाशवाणी की संगीत स्वर परीक्षा समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्हें अपर महानिदेशक आकाशवाणी लखनऊ द्वारा स्थानीय स्वर परीक्षा समिति के सदस्य के रूप में तीन वर्ष के लिए सदस्य बनाया गया है।
30 और 31 अक्तूबर को आकाशवाणी केंद्र अल्मोड़ा में होने वाली संगीत स्वर परीक्षा के आयोजन में डॉ. उप्रेती परीक्षा बोर्ड के सदस्य होंगे। डॉ. उप्रेती संगीतज्ञ होने के साथ ही पहाड़ की होली गायन में भी निपुणता के साथ शास्त्रीय एवं लोक विधाओं के ज्ञाता है। पीजी कॉलेज बेड़ीनाग, पिथौरागढ़, रानीखेत, रामनगर, हल्द्वानी आदि कॉलेजों में सेवा देते हुए इन्होंने छात्र-छात्राओं को संगीत शिक्षा का बेहतर ज्ञान दिया है। वे हिमाल संगीत शोध समिति के संस्थापक भी हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/O-Bv0wAA