[champawat] - शिक्षा भारती स्कूल खटीमा का फाइनल में प्रवेश
प्रतिभा खोज अंतरविद्यालयी अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में शिक्षा भारती स्कूल खटीमा ने गुरुकुल एकेडमी खटीमा को छह रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गुरुकुल स्कूल के बल्लेबाज जगप्रीत ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। बृहस्पतिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर और केंद्रीय विद्यालय वन बनबसा के बीच होगा।
स्टेडियम मैदान में चल रही प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शिक्षा भारती एवं गुरुकुल एकेडमी खटीमा के बीच हुआ। मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं विवि के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने किया। शिक्षा भारती की टीम ने 15 ओवरों में 96 रन बनाए।
जवाब में गुरुकुल एकेडमी की टीम 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निर्णायक अरुण परगांई एवं कुलदीप कुमार थे, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी हरसीत बिष्ट एवं मैच का आंखों देखा हाल लक्ष्मण चंद लक्की ने सुनाया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, आयोजक संस्था के जिला समन्वयक दीपक सेठी, कलस्टर कोआर्डिनेटर दीपक पचौली, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी जगजीवन सिंह मेहता आदि थे।
फोटो - http://v.duta.us/gudtNgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uos54AAA