[champawat] - सिंगदा के पास मलबे की चपेट में आया मजदूर, मौत
लोहाघाट (चंपावत)। टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर सिंगदा बागधारा के पास भूस्खलन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। दीवार की चिनाई करते वक्त पहाड़ी से एकाएक मलबा आने से यह हादसा हुआ।
थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह 10.15 बजे धारचूला बगीचा निवासी नरेंद्र कुमार (26) पुत्र देव सिंह अपने साथियों के साथ बारहमासी सड़क पर सिंगदा बागधारा के पास दीवार की चिनाई कर रहा था। इसी दौरान एकाएक पहाड़ी से मलबा गिरने से वह चपेट में आकर दब गया। हादसे के वक्त अन्य मजदूर कुछ दूरी पर काम कर रहे थे, जिससे वे बाल-बाल बच गए। रमेश, विपिन जोशी, प्रकाश और तेज सिंह नरेंद्र को मलबे से बाहर निकालकर लोहाघाट अस्पताल लाए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sdd9OwAA