[dausa] - बट्टे खाते में गई 2 हजार लाख यूनिट बिजली
दौसा. जयपुर डिस्कॉम को चोरी रोकने एवं छीजत कम करने के कई जतन के बाद भी सफलता नहीं मिली है। दौसा सर्किल में पिछले वर्ष की बजाय 1.58 प्रतिशत आंकड़ा बढ़ गया है। गत वर्ष दौसा सर्किल में पिछले वर्ष 5452.76 लाख यूनिट बिजली खरीदी थी, जिसमें से 3596.60 लाख यूनिट बिजली का ही भुगतान आया। ऐसे में 1856.16 लाख यूनिट बट्टा खाते चली गई। इसी प्रकार 2018 में 5895.54 लाख यूनिट में से 3795.54 लाख यूनिट की ही बिजली का भुगतान हुआ। शेष यूनिटें चोरी व छीजत में चली गई। ऐसे में इस वर्ष भी 2099.33 लाख यूनिट बिजली बट्टे खाते चली गई।...
फोटो - http://v.duta.us/s6kD2gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/yHecgQAA