[dindori] - गांव-गांव पहुंच रहा है मतदाता जागरूकता वाहन
डिंडोरी। जिले में विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता वाहन गांव-गांव एवं मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है। विकासखण्ड डिंडोरी में बीआरसी राजेश परस्ते के द्वारा मतदाताओं को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के बारे में जानकारी दी जा रही है। मतदाताओं को बताया जा रहा है कि मतदान दिवस के दिन ईव्हीएम के साथ व्हीव्हीपैट भी रहेगा। मतदाता व्हीव्हीपैट में यह देख सकेंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याषी को अपना मत दिया था, वह मत उसी प्रत्याशी को मिला है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के बारे में जानकारी देकर मतदान करने का संकल्प भी दिलाया जा रहा है।...
फोटो - http://v.duta.us/Cr2KbAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/o9daQwAA