[giridih] - कर्मचारी पर 40 लाख के गबन की प्राथमिकी, बाजार से रुपये उठाकर कंपनी में नहीं किया जमा
गिरिडीह : सर्वश्री सलूजा स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमरजीत सिंह सलूजा ने अपने कर्मी के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कंपनी के कर्मी अजय कुमार को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में अजय पर चालीस लाख रुपये गबन का आरोप है.
प्राथमिकी में निदेशक ने कहा है कि उन्होंने जनवरी 2017 में धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया निवासी अजय कुमार (पिता किशुन मिस्त्री) को संथाल परगना में अपने प्रोडक्ट की बुकिंग, बिक्री एवं भुगतान प्राप्त करने के लिए रखा था. अजय ने छह माह तक ईमानदारी से काम किया और बाजार से भुगतान प्राप्त कर कंपनी में जमा कराता रहा, लेकिन जनवरी 2018 में कंपनी का काफी भुगतान बाजार में बकाया हो गया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/7YZbHwAA