[jalore] - समर्थन मूल्य पर शुरू नहीं हुई मूंगफली की तुलाई
बडग़ांव/रानीवाड़ा. रानीवाड़ा में समर्थन मूल्य पर मूंगफली का खरीद केन्द्र होने के बावजूद अभी तक तुलाई शुरू नहीं हुई है। किसान समर्थन मूल्य पर मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन भी करवा चुके हैं, लेकिन बारदान के अभाव में खरीद नहीं हो रही।इससे किसान गुजरात जाने को मजबूर है।
किसानों ने बताया कि पंजीयन करवाने परतुलाई के लिए मोबाइल में एसएमएस आ गए हैं। मूंगफली लेकर खरीद केन्द्र पहुंचते हैं पर अधिकारी खाली बारदान नहीं होने का हवाला देकर किसानों से चक्कर लगवा रहे हैं।तुलाई नहीं होने से किसान मजबूरन गुजरात की मंडियों में जा रहे हैं।रबी की बुवाई का समय चल रहा है, जिससे किसानों को पैसों की सख्त जरूरत हैं, लेकिन कोई उपाय नहीं दिख रहा।समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं होने के कारण पिछले दस से पन्द्रह दिन तक मूंगफली को किसानों ने घर पर रोके रखा, लेकिन अब निराश होकर पांथावाड़ा, गूंदरी, धानेरा, पालनपुर व डीसा की मंडी में बेचने जा रहे हैं। रूपावटी खुर्द के किसानों ने बताया कि खरीद केंद्र पर कार्मिकों ने खाली बारदान नहीं होने की बात कहते हुए मूंगफली तुलाईकरने से मना कर दिया।...
फोटो - http://v.duta.us/54m2PgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AkToVwAA