[jalore] - 'सिमरू देवी शारदा ने लुड़-लुड़ लागू पांय, माता चामुंडा...Ó
सुंधामाता (भीनमाल). शारदीय नवरात्र के तहत सुंधामाता तीर्थ पर चामुंडा माता ट्रस्ट की ओर से पांच दिवसीय भजन संध्या के तहत बुधवार रात को भजन संध्या हुई। शरद पूर्र्णिमा को आयोजित भजन संध्या में मंदिर परिसर श्रोताओं से पूरी तरह खचाखच भर गया।
भजन संध्या का शुभारंभ गायक कलाकार जीवन बारोट ने गणपति वंदना से किया। इसके बाद उन्होंने चामुण्डा सुंधा गढ़ वाली..., भेरूजी लटीयाळा..., भजनों की उम्दा प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं भजन संध्या में गायिका रेखा डांगी ने सिमरो देवी शारदा..., सुंधा माथे थारो धाम..., देवा में देवी बड़ी में नमती आवी रे..., थे माता जी आवो... के भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक चली भजन संध्या में मनोज रिया एण्ड पार्टी दिली ने गणपति की जाकी..., महाकाली भस्म आरती..., भगवान शिव की झाकी..., कृष्ण सुदामा की झांकी..., वही देशभक्ति गीता पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। भजन संध्या के समापन पर ट्रस्ट की ओर से कलाकारो को सुंधामाता की तस्वीर भेंट की। इस मौके ट्रस्ट के व्यवस्थापक महेन्द्रसिंह देवल, महंत अमरनाथ, सोहनमल सोनी, जितेन्द्रसिंह, उतमगिरी, देवेंद्रसिंह, दिलीपसिंह, पप्पू बोहरा, महंत प्रेमपुरी, दिनेश भट्ट, कमलेश भट्ट सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। मंच संचालन मीठालाल ने किया।...
फोटो - http://v.duta.us/7OWygQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zrOdLgAA