[kangra] - अगले महीने होगा स्मार्ट सिटी के कामों का शुभारंभ:जयराम
धर्मशाला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अगले महीने स्मार्ट सिटी परियोजना के विभिन्न कामों को शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार है। स्मार्ट सिटी पर कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जाएंगे। इसके बाद सीएम ने इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के भवन का लोकार्पण किया।
उन्होंने आईएमए को भवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा उपकरण व लैब शुरू करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजने कहा। आईएमए भवन में शुगर केयर सेंटर शुरू किया जा रहा है। हालांकि दवाइयों की दुकान दो महीने से शुरू कर दी है। अब शुगर केयर सेंटर स्थापित किया जाएगा, जहां शुगर के मरीजों की निशुल्क जांच होगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Q75MRQAA