[kangra] - भवारना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़े फर्नीचर चोर
भवारना (कांगड़ा)। भवारना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फर्नीचर हाउस से सामान चोरी करने वाले शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार रात 61 मील में फर्नीचर हाउस से दो चोरों ने सामान चुराया था। वीरवार सुबह फर्नीचर हाउस मालिक ने भवारना थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वीरवार शाम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने फर्नीचर चोरी में प्रयोग किए वाहन को भी कब्जे में लिया है। आरोपियों की पहचान विनोद कुमार (चालक) निवासी खुंडियां और अजय कुमार निवासी खडोठ परौर के रूप में हुई है। उधर, भवारना थाना के एसएचओ सुरेंद्र ठाकुर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। वहीं, डीएसपी पालमपुर विकास धीमान ने कहा कि चोरों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ba6n5gAA