[katni] - सुविधा के बीच भी प्यासे रहने मजबूर ग्रामीण, सीएम की आदेश की भी अवहेलना कर रहे अधिकारी, इस गांव में गंभीर समस्या
कटनी/ढीमरखेड़ा. तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडरई में तकरीबन दो माह से नल जल योजना का लाभ आधे गांव को मिल रहा है और आधे को नहीं। गांव के लोगों ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया की पूर्व में गांव में नल जल योजना के तहत बिछी पाइप लाइन खस्ताहाल हो चुकी है, जिसकी शिकायत विभाग से कई बार करने के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा था। 10 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से नलजल योजना की समस्या से अवगत कराया था, जिस पर तत्कालीन जबलपुर संभागीय कमिश्नर गुलशन बामरा के द्वारा 18 अगस्त 2016 को ग्राम का दौरा कर विभाग को ग्राम में नल जल योजना चालू करवाने के संबंध में निर्देशित किया गया था। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा ग्राम में नल जल योजना जैसे-तैसे चालू तो करवा दी गई, लेकिन तकरीबन दो माह से नल जल योजना का लाभ आधे गांव को मिल रहा है और आधे को नहीं, जिसकी शिकायत ग्रामीण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित क्षेत्रीय नेताओं से कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।...
फोटो - http://v.duta.us/bMjW_gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ngFpGAAA