[mahendragarh-narnaul] - मर्डर केस में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों पर किए मामला दर्ज
महेंद्रगढ़। रिटायर्ड कैप्टन द्वारा बुधवार रात गोली मारने से गांव जांट में हुई पड़ोसी की मौत मामले में परिजनों ने वीरवार सुबह पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। परिजनों ने कहा कि जब तक पुलिस मामले में आरोपियों को काबू नहीं कर लेती। तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। बाद में जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र कौशिक ने परिजनों को समझाकर डीएसपी से मिलवाया। डीएसपी के आश्वासन के पर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मृतक सतबीर के भाई किरोड़ीमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव जांट निवासी भीम सिंह, उसकी पत्नी बिमला देवी और सतनाली वासी भांजा विक्रम उर्फ विक्कू बुधवार रात सात बजे दीवार तोड़कर उनकी तरफ दरवाजा निकाल रहे थे। किरोड़ीमल ने कहा उसकी भाभी ने उनको ऐसा करने के लिए रोका तो वो सभी उनसे झगड़ा करने लगे। भीम सिंह गाली देते हुए घर के अंदर से बंदूक निकाल लाया। भीम सिंह ने उसकी भाभी पर फायर भी किया। जिसमें वह बाल-बाल बच गई। भीम की पत्नी ने सतबीर को जान से मारने के लिए उकसाया। जिस पर भीम सिंह ने सतबीर के सिर में गोली मार दी। जब भीम को पकड़ने का प्रयास किया तो भीम ने उनकी तरफ बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। परिजन गंभीर रूप से घायल सतबीर को महेंद्रगढ़ उप नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सतबीर को पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। रास्ते में ही सतबीर ने दम तोड़ दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0HdrRQAA