[raigarh] - श्रम विभाग कर रहा है आचार संहिता का उल्लंघन, अधिकारियों ने इतने श्रमिकों का कर दिया पंजीयन
रायगढ़. आचार संहिता लागू होने के बाद श्रम आयुक्त ने हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन को स्थगित रखने निर्देश जारी किया है, लेकिन जिले में इस आदेश के मिलने के बाद अब तक १३० श्रमिकों का पंजीयन और १२ लोगों के नाम पर कार्ड जारी कर दिया गया। यह आंकड़ा और कोई नहीं बल्कि विभाग के वेबसाईट में देखा जा सकता है।
इसको लेकर छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा भवन सन्निर्माण मजदूर यूनियन ने गुरुवार को कलक्टर को शिकायत करते हुए संबंधित अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत के माध्यम से जिला प्रशासन को बताया गया है कि श्रम आयुक्त द्वारा ९ अक्टूबर को जारी आदेश क्रमांक लेखा/श्र/आ/२०१८/ ८०३० के अनुसार सभी को अवगत कराया गया है कि ६ अक्टूबर से निर्वाचन आयोग ने चुनाव तिथि की घोषणा कर दी है और इसी दिन से आचार संहिता भी लागू हो गया है।...
फोटो - http://v.duta.us/kdFmlQAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Vwnt_AAA