[rampur-bushahar] - चौरा में पुलिस ने ढाबे में दबिश देकर 8000 एमएल कच्ची शराब की बरामद
चौरा के पास ढाबे से कच्ची शराब बरामद
सांगला(किन्नौर)। भावानगर पुलिस ने देर शाम नाके के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग चौरा के समीप ढाब से 8000 एमएल कच्ची शराब बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी भावानगर राजेश पाल, सुरक्षा इकाई प्रभारी विद्यासुख नेगी, मुख्य आरक्षी अमनवीर, आरक्षी सिद्धार्थ नेगी और सुधीर नेगी की टीम ने नाके के दौरान चौरा के पास कृष्ण कुमार नेगी के छाबे से उक्त मात्रा की कच्ची शराब बरामद की। एसपी किन्नौर साक्षी वर्मा ने कहा कि चौरा के समीप एक ढाबे से अवैध शराब बरामद की है। व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kmbcigAA