[rampur-bushahar] - नेरवा स्कूल में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर संपन
नेरवा स्कूल में विद्यार्थियों ने सात दिन किया श्रमदान
नेरवा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में चल रहा सात दिवसीय एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर राजकीय डिग्री कॉलेज नेरवा के प्रोड़ॉ. अरुण दफराइक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव और इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने शिविर के दौरान छात्रों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यशपाल चौहान और ममता तेगटा ने शिविर के शिविर का ब्योरा पेश किया। इस अवसर पर पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मोहर सिंह रूपटा एवं शिल्पा चौहान भी मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GixUdQAA