[rampur-bushahar] - बल्जेंद्र को सौंपी शहरी युवा मोर्चा शहरी केंद्र की कमान
बल्जेंद्र को सौंपी शहरी
युवा मोर्चा केंद्र की कमान
रामपुर बुशहर। भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक युवा मोर्चा अध्यक्ष यशपाल पालसरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में लोस चुनाव के मद्देनजर रामपुर युवा मोर्चा ने पूरे विधानसभा में युवाओं को जोड़ने के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की। बैठक में विशेष तौर पर ग्राम शहरी केंद्र रामपुर में युवाओं को जोड़ने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बल्जेंद्र ठाकुर को युवा मोर्चा शहरी केंद्र की कमान सौंपी गई। इस अवसर पर अनिल चौहान, रोशन लाल डोगरा, श्याम मेहता, कमल स्वरूप, सुधांशु कपूर, विजय गुप्ता और मनोज सहित कई अन्य मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_h2wtgAA