[rampur-bushahar] - रामपुर छात्र स्कूल में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू
सात दिन स्वयंसेवी छेड़ेंगे स्वच्छता अभियान
रामपुर स्कूल में एनएसएस शिविर का शुभारंभ
रामपुर बुशहर। पद्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में वीरवार से राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर शुरू हुआ। शिविर के शुभारंभ अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बीडी कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्वयंसेवियों को एनएसएस का महत्व और इसके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रणवीर मेहता ने बताया कि सात दिवसीय शिविर के दौरान स्वयं सेवी विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे। शिविर के दौरान स्वयं सेवी वार्ड नंबर सात के पेयजल स्रोतों, अस्पताल, स्कूल परिसर, शीशमहल और आसपास के क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। सात दिनों तक शिविर में विभिन्न विभागों से आए वक्ता अपने-अपने विभागों से जुड़ी जानकारी स्वयंसेवियों को मुहैया करवाएंगे। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष तिलक शर्मा और अन्य मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hxR2CwAA