[ranchi] - मुड़मा जतरा मेला : रघुवर दास ने किया उद्घाटन, बोले सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए कृतसंकल्प
मांडर : मांडर में दो दिवसीय मुड़मा जतरा मेला का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड के इस शक्ति स्थल से मैं आज आशीर्वाद लेने आया हूं. इस शक्ति केंद्र की बदौलत ही साढ़े तीन साल में राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर है.
आनेवाले दिनों में हमें राज्य को और तेजी से विकास की ओर ले जाना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला बहुत ही मीठा व प्रिय शब्द है. मेले में मिठास होती है. यह मिलने-जुलने, मनोरंजन व सामान की खरीद फरोख्त का माध्यम होता है. यह गरीब दुकानदार व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए आय का खास जरिया भी है....
फोटो - http://v.duta.us/FpkQugAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DWnJ4wAA