[ranchi] - रांची : बोरिया-बिस्तर समेटना होगा भाजपा सरकार को, चल रहा है गठबंधन का काम : हेमंत सोरेन
रांची : आनेवाले समय में राज्य की रघुवर सरकार को बोरिया-बिस्तर समेटना होगा. यह बात गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के मधुबन में पत्रकारों से बातचीत में कही. महागठबंधन में लोकसभा व विधानसभा सीटों के बंटवारे पर हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी इसकी प्रक्रिया चल रही है. पूरी प्रक्रिया के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
बाबूलाल मरांडी से गठबंधन को लेकर मुलाकात के सवाल पर हेमंत ने कहा कि बाबूलाल से हाल के दिनों में भेंट तो नहीं हुई है, लेकिन यदा-कदा मुलाकात होती रहती है. श्री सोरेन ने मधुबन में कर्मचारियों के आंदोलन पर कहा कि यहां के कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है. इसकी जानकारी ली जा रही है....
फोटो - http://v.duta.us/Tr6eUAAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hOcNiQAA