[ranchi] - रांची : सुदेश महतो ने किया सरेंडर, मिली जमानत
रांची : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुरुवार को सीजेएम स्वयंभू की अदालत में सरेंडर किया. वे आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े एक मामले में आरोपी हैं. सरेंडर करने के बाद सुदेश महतो ने जमानत याचिका दायर की. अदालत ने तीन-तीन हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की. गौरतलब है कि मई 2018 को सिल्ली उपचुनाव के दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सुदेश महतो के खिलाफ दर्ज किया गया था. मामला लघु सिंचाई प्रमंडल रांची के तत्कालीन सहायक अभियंता सुनील कुमार वर्मा ने दर्ज कराया था....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ofAJDgAA