[ratlam] - किसानों ने कहा व्यापारी पहले पूछते हैं भावांतर का है क्या, फिर भाव कम या ज्यादा लगाते हैं...
रतलाम। जो व्यापारी सोयाबीन खरीद रहे हैं उन्हे ये अधिकार है क्या, कि पहले पुछेंगे की भावांतर में है के नहीं है, इसके बाद बोली चालू करे, अगर किसान ने बोल दिया कि भावांतर में है तो भाव कम बोलते है और नहीं बोल दिया तो ज्यादा के भाव बोलते हैं। यह कहना था शहर एसडीएम राहुल धोटे के समक्ष नीलामी के दौरान कृषकों का, जब एसडीएम ने पूछा की ऐसा कौन कर रहा है तो कृषकों ने कहा कि भावांतर का पूछकर बोली लगा रहे है व्यापारी लोग। इस पर एसडीएम ने मौके पर खड़े मंडी सचिव एमएल बारसे को कहा कि व्यवस्था बदलो और पहले नीलामी करवाओ इसके बाद जो भी लिखवाना हो लिखवाओ। एसडीएम ने किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि अब किसानों की उपज पहले नीलाम की जाएगी, इसके बाद पूछा जाएगा। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर रह इस संबंध में मंडी प्रांगण में एलाउंस भी करवाया।...
फोटो - http://v.duta.us/qUo13gAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/mGomvwAA