[ratlam] - मेडिकल काॊलेज में रिन्युअल की तैयारी, 30 तक आ सकती है एमसीआई की टीम
रतलाम। मेडिकल कॉलेज रतलाम में पहली बैच की पढ़ाई चल रही है और अब कॉलेज प्रशासन दूसरे वर्ष की पढ़ाई की तैयारियों में भी जुट गया है। इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की टीम रिन्युअल के लिए 30 अक्टूबर तक रतलाम में निरीक्षण के लिए आ सकती है। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित के अनुसार टीम ने अभी कोई समय नहीं दिया है किंतु हमारा अनुमान है कि टीम 30 अक्टूबर तक आ जाएगी। टीम वैसे भी पहले से समय नहीं देती है। वे ऐन वक्त पर ही आने का मैसेज देते हैं।
दूसरे साल की ज्यादतर तैयारी...
फोटो - http://v.duta.us/kSfrWgAA
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SxR9DgAA